खूंटी.
खूंटी वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में बिरसा कॉलेज मैदान में अंडर-16 बालक और बालिका ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ. मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया. उन्होंने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और बेहतर खेलने के लिए प्रेरित किया. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा, सचिव पीटर मुंडू, राज कुमार गुप्ता, पृथ्वीराज, विकास मिश्रा, विक्की गुप्ता, पवन कुमार, मनोज राय, अमित राम, गौतम रॉय, अंचल कुमारी, निशि, तन्नू, कृपा हेलेन, अनिमा सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है