खूंटी.मुरहू के महर्षि मेंहीं आश्रम शबरी कुटिया शांतिपुरी में आयोजित तीन दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का समापन हो गया. सत्संग के अंतिम दिन अपने प्रवचन में कुप्पाघाट भागलपुर आश्रम के स्वामी प्रमोद जी महाराज ने कहा कि मनुष्य खाली हाथ आया है, लेकिन अपने कर्मों की पोटली साथ लेकर जायेगा. परमात्मा के यहां कर्मों का हिसाब रहता है. उन्होंने कहा कि ईश्वर की भजन कर मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है. उन्होंने अष्टावक्र मुनि और राजा जनक के संवाद को भी सुनाया. उन्होंने गुरु के बताये अनुसार पवित्र भोजन, आचरण करते हुए नाम जप, सत्संग और ध्यान-भजन करने के लिए कहा. स्वामी डॉ निर्मलानंद जी महाराज ने कहा कि मनुष्य इंद्रियों का गुलाम है. इंद्रियों के बस में पड़ कर भटकता रहता है. इंद्रियों के गुलामी से छुटकारा पाने की युक्ति गुरु ही बताते हैं. स्वामी नरेंद्र जी महाराज, स्वामी लक्ष्मण जी महाराज, स्वामी सत्यानंद बाबा, स्वामी बालकृष्ण जी महाराज, स्वामी श्याम बाबा, स्वामी अखिलेश बाबा, लोदरो बाबा, दिगंबर बाबा ने भी कहा कि यह नश्वर शरीर यही जलकर राख हो जायेगा. मन का पक्षी उड़ जायेगा. भक्ति रस पान करते रहने से जीवन में खुशियां रहेंगी और आत्मा को उत्तम गति प्राप्त होगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ डीएन तिवारी, डॉ संजय कुमार, जूरन मुंडा, सुनीता कुमारी, सोनामुनी देवी, गांगी देवी, रामहरि साव, सूरजमल प्रसाद, सनातन कुमार, उपेन्द्र नाथ गोप, हरिद्वार ठाकुर, हेमंत भगत, सूरज लाल, दिलीप सिंह, अजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
परमात्मा के यहां कर्मों का हिसाब रहता हैः स्वामी प्रमोद जी महाराजB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है