प्रतिनिधि, कर्रा.
प्रखंड अंतर्गत चांपी बिकुवादाग स्थित दिवरी पतरा शिव मंदिर में सावन महीने के दौरान जलार्पण और पूजा-अर्चना को लेकर स्थानीय विवाद का शांतिपूर्ण समाधान कर लिया गया है. मंदिर को लेकर लंबे समय से चल रहे दो पक्षों के बीच विवाद के बीच प्रशासन की पहल पर समाधान किया गया है. सावन महीने में भगवान शिव को जलार्पण करने की अनुमति की मांग लेकर एक पक्ष के लोगों ने प्रशासन से गुहार लगायी थी. इस पर अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए चांपी बिकुवादाग के दोनों पक्षों को अंचल कार्यालय में बुलाया. जिसमें दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बनायी गयी. यह सहमति बनी कि सावन महीने के प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालु शांतिपूर्ण ढंग से भगवान भोलेनाथ का जलार्पण करेंगे. इसके लिए चार दंडाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल की नियुक्ति की गयी है. स्कूल के पास स्थित कुआं से जल भरकर श्रद्धालु कलश यात्रा निकालेंगे. जो दिवरी पतरा स्थित शिव मंदिर तक जायेगी और वहीं जलार्पण किया जायेगा. इसी प्रकार सावन पूर्णिमा के दिन भी श्रद्धालु कलश यात्रा के माध्यम से भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे. संचालन की जिम्मेदारी एसडीओ ने कर्रा बीडीओ स्मिता नगेशिया, सीओ वंदना भारती, थाना प्रभारी राजू कुमार को सौंपा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है