कर्रा. कर्रा प्रखंड मुख्यालय में बिजली की आंख-मिचौनी से बिजली उपभोक्ता परेशान हैं. कर्रा थाना परिसर में 200 केवी का बिजली ट्रांसफार्मर भी जर्जर हो गया है. जिसके कारण उपभोक्ताओं को पर्याप्त रूप से बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है. बिजली की खराब स्थिति के कारण प्रखंड कार्यालय, सीएचसी कर्रा, बैंक सहित सभी सीएससी सेंटर के कार्य बाधित हो रहे है. दूर-दराज गांव से आये लोगों को भी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. सीएससी सेंटर में आवेदन का ऑनलाइन करने, फोटो कॉपी करने में असुविधा हो रही है. बिजली विभाग द्वारा जन समस्या को देखने के बाद भी सही तरीके से प्रखंड मुख्यालय में बिजली की सुविधा मुहैया नहीं करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है