23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News: खूंटी में ग्राम प्रधान की बेरहमी से हत्या, अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम

Crime News: खूंटी में अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर ग्राम प्रधान की बेरहमी से हत्या कर दी. करीब 10 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने पहले ग्राम प्रधान के साथ मारपीट की. उनपर धारदार हथियार से वार किया. फिर गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. आरोपियों ने मृतक के भांजे पर भी अटैक किया.

Crime News| खूंटी, चंदन: खूंटी के मारंगहादा थाना क्षेत्र के लांदूप पंचायत अंतर्गत काड़े तुबित गांव में अज्ञात अपराधियों ने ग्राम प्रधान बलराम मुंडा (45 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी. अपराधियों ने घर में घुसकर ग्राम प्रधान को लाठी-डंडे से पीटा. इसके बाद उनपर धारदार हथियार से वार किया. अपराधियों ने गोली मारकर उनकी निर्मम हत्या कर दी. घटना में मृतक का भांजा भी गंभीर रूप से घायल है. मृतक भाजपा के खूंटी ग्रामीण मंडल में मंत्री पद पर भी पदस्थापित थे.

मारपीट के बाद बेरहमी से हत्या

ग्रामीणों के अनुसार घटना शनिवार देर रात करीब 11:30 बजे की है. इस वक्त मृतक बलराम मुंडा अपने घर में सो रहे थे. तभी लगभग दस की संख्या में अपराधी उनके घर में घुसे. इन लोगों ने बलराम के साथ मारपीट की और हत्याकांड को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपियों ने दूसरे कमरे में सो रहे बलराम मुंडा के भांजे अड़की थाना क्षेत्र के ससंग गांव निवासी अचु मुंडा के साथ भी बेरहमी से मारपीट की. वह बुरी तरह से घायल हो गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अपराधी हुए फरार

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. ग्रामीणों के अनुसार जब अपराधियों ने बलराम मुंडा के घर में प्रवेश किया. उस वक्त बाहर भी कई अपराधी मौजूद थे. आरोपियों ने आसपास के घर के दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया. घटना के वक्त अपराधियों ने चार-पांच राउंड हवाई फायरिंग भी की. इसके कारण पूरे गांव में डर का माहौल हो गया.

शव लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन

घटना के संबंध में बताया गया कि बलराम मुंडा के परिजन रात में ही उनके शव को लेकर अस्पताल अस्पताल पहुंचे. घायल अचु मुंडा को भी इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. फिलहाल, चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस अपराधियों की खोजबीन में भी जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें Palamu News: आग में जलकर खाक हुई इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान, डेढ़ लाख कैश समेत 30 लाख की संपत्ति का नुकसान

पूर्व पंचायत समिति सदस्य भी थे बलराम मुंडा

ग्रामीणों ने बताया कि काड़े तुबित गांव के ग्राम प्रधान बलराम मुंडा पूर्व में दो बार पंचायत समिति सदस्य भी रहे हैं. वे खेती-बारी कर अपना जीवन यापन करते थे. उनके दो बेटे और एक बेटी हैं. वे गांव से बाहर रहते हैं. बलराम मुंडा भी अक्सर गांव में नहीं रहते थे. लेकिन मॉनसून आने के बाद कुछ दिनों से खेती-बारी को लेकर गांव में आकर रह रहे थे. उनके परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से किसी प्रकार की कोई दुश्मनी नहीं थी.

इसे भी पढ़ें

Bokaro News: बोकारो इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा हादसा, ब्लास्ट फर्नेस में विस्फोट, 2 मजदूर झुलसे

Rath Yatra 2025: रथ मेला में पारंपरिक सामानों से सजा बाजार, बारिश के बावजूद उमड़ रही भीड़

रांची में बालू लदे टर्बो ने मारी पुलिसकर्मी की गाड़ी को टक्कर, हादसे में थाना प्रभारी और बॉडीगार्ड घायल

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel