कर्रा. सावन की दूसरी सोमवारी को कर्रा के महादेव टोंगरी, शिव मंदिर कर्रा, महादेव मंडा कर्रा सहित प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. हर-हर महादेव, ओउंम नमः शिवाय और बोल बम के जयघोषों के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. भक्तों ने भगवान शिव शंकर से सुख समृद्धि की कामना किया. दूसरी सोमवारी को पूजा के लिए मंदिर में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. वहीं भगवान शिव से अपनी मुरादें मांगते हुए महिलाओं व पुरुषों ने सोमवारी व्रत रखा. चांपी दिवरी पतरा में भी शिव भक्तो की भीड़ उमड़ी. महादेव टोंगरी कर्रा में पंडित छुनकू सारंगी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है