खूंटी.
अंतरराष्ट्रीय साइकिल दिवस के अवसर पर रविवार को आवासीय हॉकी सेंटर (बालक) खूंटी और खेलो इंडिया हॉकी सेंटर, खूंटी के प्रशिक्षुओं के बीच फिट इंडिया साइक्लिंग अभियान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सुबह एसएस प्लस टू आवासीय हॉकी सेंटर परिसर से साइकिल रैली निकाली गयी. रैली लगभग चार किलोमीटर की यात्रा कर कदमा तक गयी. साइकिल रैली में बालक और बालिका दोनों वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने फिट इंडिया की शपथ लेकर नियमित व्यायाम करने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया. प्रशिक्षकों ने साइक्लिंग के शारीरिक और मानसिक लाभों पर प्रकाश डाला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है