कर्रा.
थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदलूम पंचायत के ईट्ठे सेमर टोली में बहू द्वारा अपनी सास को जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जिसमें गांव की सिलवंती मिंज ने अपनी सास सुषमा मुंडाइन को जहर खिला दी. जिससे उनकी मौत हो गयी. इस संबंध में मृतका के पति सोमा मुंडा ने बताया की उनकी पत्नी और बहु के बीच पिछले दो-तीन महीने से पारिवारिक विवाद चल रहा था. इसी को लेकर बुधवार की रात बहू ने सिंघाड़ा में जहर मिलाकर सास को जबरदस्ती खिला दी. जिसके कारण वृद्धा को उल्टी होने लगी. उन्हें कर्रा सीएचसी पहुंचाया गया. जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में सोमा मुंडा ने अपनी बहु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है