26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएवी क्लस्टर स्तरीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता शुरू

डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी में दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ

प्रतिनिधि, खूंटी.

डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी में दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया. प्राचार्य मनोजेश्वर कुमार ने क्रीड़ा ध्वजारोहण कर और मशाल जला कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया. उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लेनेवाली सभी टीमों और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. उन्हें ईमानदारी पूर्वक खेलने के लिए प्रेरित किया गया. प्रतियोगिता में डीएवी बारियातू, कपिल देव, पुंदाग, गोविंदपुर, बचरा, कांके, आनंद स्वामी, गांधीनगर, टंडवा, पतरातू, चतरा और खूंटी के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. प्रतियोगिता में फुटबॉल के मैच रेवा स्थित मैदान में खेला गया. जिसमें पहला मैच 14 वर्ष से नीचे के बालक वर्ग में डीएवी कडरू और बारियातू के बीच खेला गया. जिसमें डीएवी कपिलदेव कडरू 3-0 से विजयी रही. वहीं फाइनल मैच डीएवी कपिल देव और टीसीआइ गोविंदपुर के बीच खेला गया. जिसमें डीएवी कपिलदेव की टीम 1-0 से विजेता बनी. 17 वर्ष से कम के बालक वर्ग में गोविंदपुर ने खूंटी को 1-0 गोल से हराया. 19 वर्ष से नीचे के बालक वर्ग में डीएवी खूंटी और टीसीआई गोविंदपुर के बीच पहला मैच खेला गया. जिसमें खूंटी की टीम 1-0 से विजयी रही. वहीं दूसरे मैच में डीएवी कडरू ने बरियातू को 1-0 से हराया. प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक के रूप में टीसीआई डीएवी गोविंदपुर के प्राचार्य एसके पाठक और खूंटी डीएवी के प्राचार्य मनोजेश्वर ने विजयी टीम को पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में डीएवी खूंटी के खेल तथा शारीरिक शिक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह सहित अन्य महत्वपूर्ण भूमिका निभ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel