खूंटी. समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में छूटे हुए छात्रों को प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति भुगतान को लेकर जिला स्तरीय अनुमोदन सह अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी. बैठक में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने छात्रों की सूची, बैंक खातों की स्थिति और संस्थागत सत्यापन सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली. उन्होंने पात्र विद्यार्थियों को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि छात्रवृत्ति योजनाओं का उद्देश्य वंचित वर्ग के मेधावी छात्रों को शिक्षा से जोड़ना है. मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पॉल चौधरी, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है