खूंटी.
समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में बुधवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय रेवा (खूंटी) और कुदा (कर्रा) के क्रियान्वयन को लेकर जिलास्तरीय एकलव्य विद्यालय समिति की बैठक हुई. जिसमें विद्यालयों के समुचित संचालन और छात्रहित को ध्यान में रखते हुए पठन-पाठन, साफ-सफाई, योग्य शिक्षकों की उपलब्धता, पेयजल और विद्युत आपूर्ति, रसोइयों की नियुक्ति, गृह रक्षा वाहिनी की प्रतिनियुक्ति सहित मूलभूत सुविधाओं का उपायुक्त ने समीक्षा की. उन्होंने स्कूल में आवश्यक सभी व्यवस्थाएं शीघ्र सुनिश्चित करते हुए संचालन प्रारंभ करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी आलोक कुमार, परियोजना निदेशक (आइटीडीए) आलोक शिकारी कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है