प्रतिनिधि, खूंटी.
भगवान बिरसा मुंडा की शहादत दिवस सोमवार को जिले में श्रद्धा भाव से मनाया गया. उनके गांव उलिहातू सहित विभिन्न जगहों पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त आर रॉनिटा सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने उलिहातू जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया. उपायुक्त ने उलिहातू स्थित बिरसा ओड़ाः में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं उनके वंशज सुखराम मुंडा सहित अन्य को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. उन्होंने पात्र लाभुकों के बीच पेंशन योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र और ग्रीन राशन कार्ड का वितरण किया. डीसी ने ओएनजीसी के सीएसआर मद से उलिहातू से किताहातु तक पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की. वहीं लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो, उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम, अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी,, असिस्टेंट कमांडेंट एसएसबी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है