प्रतिनिधि, खूंटी.
अंगराबारी स्थित आम्रेश्वर धाम में एक महीने तक लगनेवाले श्रावणी मेले की तैयारी का शुक्रवार को उपायुक्त आर रॉनिटा ने जिले के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र में स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, शौचालय, तालाब के किनारे बैरिकेडिंग, ट्रैफिक डायवर्सन, पार्किंग की सुविधा और भीड़ नियंत्रण जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं की जांच की. उन्होंने अधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस के जवानों को सक्रिय होकर मेला अवधि में सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोपरि रखने के लिए कहा. उपायुक्त ने आम्रेश्वरधाम जानेवाले वैकल्पिक मार्ग का भी निरीक्षण किया. उन्होंने वैकल्पिक मार्ग का अच्छे से मरम्मत करने के लिए कहा. इसके अलावा उन्होंने क्षतिग्रस्त पेलोल पुल का भी निरीक्षण किया. वहीं निर्माणाधीन डायवर्सन के कार्य को भी देखा.उपायुक्त ने की पूजा :
उपायुक्त आर रॉनिटा ने आम्रेश्वर धाम में विधिवत पूजा-अर्चना की. भगवान भोलेनाथ का विधिवत जलाभिषेक कर जिलावासियों के सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. इस दौरान एसपी मनीष टोप्पो, उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, एसडीओ दीपेश कुमारी सहित आम्रेश्वरधाम प्रबंध समिति के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है