खूंटी.
खूंटी में नवपदस्थापित उप विकास आयुक्त (डीडीसी) आलोक कुमार ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम ने उन्हें कार्यभार सौंपा. श्री कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. खूंटी में उन्होंने 23वां डीडीसी के रूप में पदभार ग्रहण किया है. पदभार ग्रहण के उपरांत उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने अधिकारियों और कर्मियों से मुलाकात की. वहीं विभिन्न विभागीय कार्यों की प्राथमिक जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत चल रहे विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जतायी. वहीं जिले के सर्वांगीण विकास के लिए तत्परता से कार्य करने तथा योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का भरोसा दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है