खूंटी. सरना संगोम समिति करम अखाड़ा खूंटी और आदिवासी मुंडारी भाषा संस्कृति बचाव संघर्ष समिति खूंटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपायुक्त आर रॉनिटा से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने उपायुक्त के समक्ष विभिन्न आदिवासी मु्द्दे, समसामयिक घटनाओं और आदिवासियों के संवैधानिक हक अधिकारों को संरक्षित करने को लेकर चर्चा की. इस अवसर पर जेटेट में प्रस्तावित भाषा कॉलम में मुंडारी भाषा को शामिल करने की मांग रखी. इस दौरान जिले की ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. उपायुक्त से मिलने वालों में सरना सोतोः समिति करम अखाड़ा खूंटी के अध्यक्ष दुर्गावती ओड़ेया, चंद्र प्रभात मुंडा, जिला परिषद सदस्य दयामनी मुंडू, राम मुंडा भेंगरा, मनोनीत हस्सा पुर्ती, जयंती धान, दोमनिका तोपनो, कुंवारी होरो, विष्णु मुंडा, बलवती भेंगरा, भदवा मुंडा, सुखराम हस्सा सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है