प्रतिनिधि, खूंटी.
छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के जिला अध्यक्ष शिवनारायण गंझू के आवास में रविवार को तेली समाज की बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरिनाथ साहू ने कहा कि बहुसंख्यक तेली समाज की आबादी सिर्फ झारखंड में ही लगभग 37 लाख से अधिक है. इसके बाद भी तेली समाज की राजनीतिक भागीदारी शून्य है. तेली समाज को लोग गुमराह कर राजनीतिक भागीदारी से बेदखल कर रहे हैं. समाज अब जागरूक हो गया है. आनेवाला लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का अब जो भी राजनीतिक पार्टी तेली समाज को टिकट देगी, हमारा समाज पहले जाति फिर पार्टी के तर्ज पर पार्टियों को जीतने का काम करेगी. उन्होंने बताया कि 29 जून को आरटीएसएम रांची जिला मुख्यालय भामाशाह नगर रिंग रोड कांके, आइटीबीपी क्षेत्र हरिनाथ ट्रेडर्स परिसर में तेली समाज को जनसंख्या अनुपात में राजनीतिक भागीदारी और सात जिलों में ओबीसी आरक्षण शून्य के विषय पर प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी बैठक रखी है. बैठक में जितेंद्र कश्यप, कुमार ब्रजकिशोर, पंचू महतो, जितवाहन महतो, प्रमोद प्रसाद गुप्ता, प्रेमचंद साहू, शिवनारायण गंझू, किशोर गंझू, देवेंद्र महतो, विक्रम राम सहित अन्य उपस्थित थे.छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की हुई बैठकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है