22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना के संभावित खतरे से निबटने की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग

सदर अस्पताल में कोरोना के खतरे निबटने के लिए प्रारंभिक तैयारी की जा रही है.

प्रतिनिधि, खूंटी.

राज्य में कोरोना के दस्तक के बाद से जिले में इससे बचाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. सदर अस्पताल में कोरोना के खतरे निबटने के लिए प्रारंभिक तैयारी की जा रही है. इसके तहत सदर अस्पताल के एमसीएच और पुराना सदर अस्पताल परिसर में स्थापित ऑक्सीजन गैस प्लांट को सक्रिय किया जा रहा है. पुराना सदर अस्पताल परिसर में स्थापित ऑक्सीजन गैस प्लांट को जरूरत पड़ने पर स्थानांतरित करने की भी व्यवस्था की जा रही है. वहीं ऑक्सीजन गैस को लेकर सिलेंडर सहित अन्य जरूरी उपकरण की व्यवस्था की जा रही है. फिलहाल सदर अस्पताल में 10 आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा है. जहां आइसीयू की भी सुविधा रहेगी. कोरोना की जांच के लिए जांच किट की राज्य से मांग की गयी है. कोरोना को लेकर सभी जांच सदर अस्पताल में ही किये जाने की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. वहीं प्रखंडों में भी कोरोना को लेकर सतर्क किया गया है. सभी सीएचसी में आइसोलेटेड बेड की व्यवस्था की जा रही है. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत भवन को चिह्नित किया जा रहा है. जिससे जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके.

क्या कहते हैं सीएस :

सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने बताया कि जिले में फिलहाल कोरोना को लेकर कोई भी संभावित मरीज नजर नहीं आये हैं. इसके बाद भी जिले में पूर्व से ही तैयारी की जा रही है. जिससे कोरोना के मरीज सामने आने पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि कोरोना में सबसे महत्वपूर्ण जांच, ऑक्सीजन और दवा की उपलब्धता है. इसके लिए तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel