खूंटी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्षों व सचिवों के साथ बैठक की गयी. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया गया कि वे प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति सुनिश्चित करें. इससे मतदाता सूची के अद्यतन और संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी. उपायुक्त ने राजनीतिक दलों को उनके दायित्वों की जानकारी दी. उन्होंने मतदाता सूची अद्यतन करने के दौरान उनके द्वारा नाम, पते या अन्य विवरणों की सही जानकारी समय पर उपलब्ध कराने के लिए कहा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा कि शुद्ध मतदाता सूची सुनिश्चित करने में सभी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है. इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है