खेल एवं पर्यटन विभाग की योजनाओं का उपायुक्त ने की समीक्षा
कई विभाग के पदाधिकारियों से समय पर योजनाओं का काम पूरा करने का दिया निर्देश
प्रतिनिधि, खूंटी
जिला खेल एवं पर्यटन को लेकर बुधवार को उपायुक्त लोकेश मिश्र ने बैठक की. उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति और प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने सभी योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि जिला अंतर्गत क्रीडा किसलय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र और प्रशिक्षक की स्वीकृति खेलकूद व युवा कार्य निदेशालय झारखंड द्वारा प्राप्त हो गया है. प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षुओं को प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. एसएस आवासीय हॉकी (बालक) प्रशिक्षण केंद्र में वर्ष 2025-26 हेतु प्रशिक्षुओं के लिए कैटरिंग के माध्यम से भोजन आपूर्ति का कार्य सौंपा गया है. उपायुक्त ने समय पर और मेन्यू के अनुसार भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त ने मिनी स्टेडियम और हॉकी मैदान निर्माण के लिए एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. वहीं, एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम की मरम्मत के लिए भी निर्देश दिया. उपायुक्त ने पंचायत स्तर पर युवा खेल क्लब गठन करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उपायुक्त ने जिले के पर्यटन स्थलों की साफ सफाई को लेकर आवश्यक सामग्रियों की खरीदने के लिए कहा. जलप्रपात में होने वाले दुर्घटना को रोकने को लेकर सुरक्षा के उद्देश्य से चेन आदि की सहायता से घेराव करने का निर्देश दिया.विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति का करें भुगतान
समाहरणालय कार्यालय कक्ष में उपायुक्त लोकेश मिश्र ने कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति साइकिल वितरण योजना, कब्रिस्तान-सरना-मसना घेराबंदी आदि आदर्श ग्राम विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, पशुधन योजना, पीएम जन-मन योजना समेत अन्य योजनाओं का बिंदुवार जानकारी ली. उन्होंने जिले के शत-प्रतिशत लाभुक छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति भुगतान का निर्देश दिया.एनआरइपी के तहत निर्माणाधीन भवन को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. आदर्श ग्राम विकास योजना के अंतर्गत पीसीसी सड़क और सोकपिट निर्माण कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी श्याम नारायण राम, परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है