26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेविकाएं सही समय पर लगायें बच्चों को टीका : डीसी

उपायुक्त लोकेश मिश्र ने बुधवार को कर्रा प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड की कई योजनाओं का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने कर्रा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया.

उपायुक्त ने कर्रा प्रखंड में चल रही योजनाओं का किया निरीक्षण

प्रतिनिधि, खूंटी

उपायुक्त लोकेश मिश्र ने बुधवार को कर्रा प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड की कई योजनाओं का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने कर्रा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने सेविकाओं को नियमित रूप से पोषाहार और शिक्षा देने का निर्देश दिया. वहीं, समय पर बच्चों और महिलाओं को टीका देने के लिए कहा गया. मनरेगा कार्य का निरीक्षण करते हुए योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए कहा. इस क्रम में उन्होंने कर्रा आवासीय विद्यालय में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही छात्राओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने छात्राओं से बात करते हुए शुभकामनाएं दी. उपायुक्त ने स्मार्ट पीडीएस डीलर की दुकान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. वहीं, कुदलूम स्थित सोलर लिफ्ट इरीगेशन योजना के अंतर्गत किसानों को मिल रही सिंचाई सुविधा का जायजा लिया. मौके पर डीडीसी श्याम नारायण राम, एसडीओ दीपेश कुमारी, बीडीओ स्मिता नगेशिया सहित अन्य उपस्थित थे.

परियोजना निदेशक ने किया अड़की प्रखंड का दौरा

आइटीडीए के परियोजना निदेशक आलोक शिकारी कच्छप ने बुधवार को अड़की प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने हुंठ में संचालित अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय और अड़की में कल्याण अस्पताल का निरीक्षण किया. स्कूल में उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से मेन्यू के आधार पर भोजन देने का निर्देश दिया. वहीं, शिक्षकों को नियमित रूप से उपस्थित रहकर शिक्षा देने के लिए कहा गया. कल्याण अस्पताल के संचालक को रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और मरीजों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel