तमाड़.
कृषि विज्ञान केंद्र व आत्मा रांची के संयुक्त तत्वावधान में तमाड़ प्रखंड के नौ गांवों में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. किसानों को खरीफ फसल से पूर्व उगायी जाने वाली प्रमुख फसलों जैसे अरहर, उड़द, मूंगफली, सरगुजा, सोयाबीन व विभिन्न सब्जियों की उन्नत खेती की तकनीक की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे वरीय वैज्ञानिक सह केंद्र प्रमुख डॉ अजीत कुमार सिंह ने किसानों को फसल उत्पादन से जुड़ी तमाम जानकारी दी. तकनीकी सत्र के दौरान बताया गया कि किस फसल की कौन-सी उन्नत किस्म बेहतर होगी. बीजोपचार की विधि क्या है. बीमारियों का नियंत्रण कैसे करें. कटाई के बाद बीजों को सुरक्षित कैसे रखें. इसके अतिरिक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गयी. अभियान के तहत बैसनाडीह, भुईयांडीह, पेलकडीह, कोठाडीह, डिमरा, लेंकिया व कचरू सहित कुल नौ गांवों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए और वैज्ञानिकों से सवाल पूछकर कृषि संबंधी समस्या का समाधान प्राप्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है