तोरपा. राजस्व गांव बड़काटोली के शांति नगर स्थित बाहा सरना स्थल में मंगलवार को तोपनो पड़हा राजा, लागो बिरसा तोपनो और हातू पहान, दिवा तोपनो, पहान जेम्स तोपनो, देवनिस तोपनो ने संयुक्त रूप से पारंपरिक रूप से पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर पहान पुजारी दिवा तोपनो ने पूजा कर सिंगबोंगा से सभी मानव समाज के विकास, सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि सरना आदिवासी परंपरागत रुढ़िवादी पहचान को प्रकट करता है. इसे बाहा सरना धर्म स्थल का प्रतीक माना जाता रहा है. उन्होंने बताया कि बारिश होने और खेतों में काम करने के पूर्व सरना स्थल में पूजा की जाती है. इसे बताउली, कोदोलेटा होन बा, छोटा सरहुल पर्व के रूप में भी मनाया गया है. मान्यता है कि हम मुंडा आदिवासी इस पर्व को आदि काल से ही पूर्वजों की ओर से पूरे नेग दस्तूर पारंपरिक सामाजिक रीति-रिवाज के आधार पर बताउली बोंगा में ही गांव की कृषि क्षेत्र में कार्य के तहत अच्छी फसल व अन्य कार्य का मजदूरी तय होता है. इस अवसर पर प्रमुख रोहित सुरीन, रंजित भेंगरा, रेला तोपनो, दिलबर गुड़िया, एनोसेंट आइंद, तोरपा बड़का टोली के ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है