खूंटी. श्रावण माह की शुरुआत होते ही आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालु पहुंचने लगे. बाबा नगरी में लोग अपनी पूरी श्रद्धा के साथ जलार्पण कर रहे हैं. शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु आम्रेष्वर धाम पहुंचे. खूंटी के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रसिकेस कुमार ने पूजा-अर्चना की. उन्होंने विधिवत तरीके से जलार्पण किया और पूजा की. इस अवसर पर आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के द्वारा उन्हें मोमेंटो प्रदान किया गया. वहीं खूंटी के पूर्व उपायुक्त शशि रंजन भी शनिवार को आम्रेश्वर धाम पहुंचे. उन्होंने भी आम्रेष्वर धाम में विधिवत पूजा-अर्चना की.
बुंडू में इंडियन बैंक की शाखा का उद्घाटन
बुंडू. बुंडू स्थित रांची टाटा मार्ग किनारे शंभू महतो के मकान पर इंडियन बैंक की शाखा का उद्घाटन क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार ने फीता काट कर किया. मौके पर बुंडू इकाई के शाखा प्रबंधक सुमित कुमार ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा की बुंडू में इंडियन बैंक की शाखा खुलने से लोगों को व्यवसाय एवं कारोबार में सुविधा मिलेगी. महाप्रबंधक मनीष कुमार ने लोगों से नया खाता इंडियन बैंक बुंडू शाखा में खोलने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है