खूंटी.
अड़की प्रखंड अंतर्गत जंगल के बीच बहंबा गांव में लकड़ी तस्कर मशीन लगा कर लकड़ियों की चिराई कर रहे थे. इसकी सूचना डीएफओ दिलीप कुमार को मिली. जिसके बाद वन विभाग की खूंटी रेंज और तमाड़ रेंज की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. जिसमें वन कर्मियों ने लकड़ी चीरने की एक मशीन और 80 पीस साल चौखट जब्त की गयी. वहीं लगभग 60 पीस बोटा भी बरामद किया गया. जिसे वन विभाग की टीम जब्त कर नहीं ला सकी है. जानकारी के अनुसार लंबे समय से वहां लकड़ी की चिरायी हो रही थी. वन विभाग से चोरी-छिपे तस्कर अवैध कमाई कर रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग ने 17 जून को कार्रवाई की. अभियान में खूंटी रेंज अजय होरो, अनिल सोय, रोशन महतो, जुनुल होरो, प्रवीण सिंह और तमाड़ रेंज के वनकर्मी शामिल थे.भारी वाहनों से लग रहा है जाम
कर्रा.
खूंटी-तोरपा मुख्य सड़क के पेलोल गांव के पास बनई नदी के पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद कर्रा-तोरपा मुख्य सड़क और कर्रा-रांची मुख्य में भारी वाहनों का प्रवेश होने लगा है. जिसके कारण कर्रा और लोधमा चौक पर जाम लगना शुरू हो गया है. भारी वाहनों के प्रवेश से क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं राहगीर भी जाम में फंस रहे हैं. कर्रा-रांची मुख्य सड़क के कुलहुटू जंगल समीप पुल जर्जर हो गया है. जिससे काफी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बन गयी है. जिसे लेकर कर्रा पुलिस 24 घंटा लोधमा चौक पर जवान और अफसर ड्यूटी लगाकर भारी वाहनों को पदमपुर होते नगड़ी के रास्ते रांची भेज रहे हैं. वहीं छोटे वाहन कुलहुटू होकर रांची जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है