प्रतिनिधि, तोरपा
तपकारा के लतौली गांव में सोमवार की शाम लगभग चार बजे हुए वज्रपात से बसंती कंडुलना (30) की मौत हो गयी. जबकि वहीं पर मौजूद उसकी एक वर्ष की बेटी लुसिया कंडुलना को खरोंच तक नहीं आयी. मिली जानकारी के अनुसार लतौली पीड़िटोली के तेलेस्फोर कंडुलना की पत्नी बसंती कंडुलना की बेटी घर के आंगन में शौच कर रही थी. अचानक बारिश शुरू हुई, तो बसंती अपनी बेटी को लाने के लिए घर से निकलकर अपने आंगन में पहुंची, इसी बीच जोरदार आवाज के साथ वज्रपात हुआ. इसकी चपेट में आकर बसंती गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजन उसे लेकर रेफरल अस्पताल तोरपा पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव थाना में रखा गया है. मंगलवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.एक वर्षीय बच्ची को खरोंच तक नहीं आयी :
वज्रपात की घटना के समय बसंती की बेटी लुसिया भी वहीं पर थी, परन्तु वज्रपात की घटना में उसे खरोंच तक नहीं आयी. वह बाल-बाल बच गयी. बसंती के नहीं रहने से दो बच्चों के सिर से मां का साया उठा गया. बसंती का एक बेटा व एक बेटी है. बेटी एक वर्ष से भी छोटी है. बसंती की मौत के बाद उसके पिता उसे बोतल से दूध पीला रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

