हत्या करने के बाद आरोपी जंगल भाग गया
तोरपा. थाना क्षेत्र के साईंसेरा गांव में एक दिव्यांग युवक मोहन स्वांसी (40) की एक अन्य युवक ने धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी. मोहन साईंसेरा गांव का रहनेवाला था. उसका एक हाथ नहीं था. मिली जानकारी के अनुसार साईंसेरा गांव के ही एक युवक देवनंद गोप से मोहन की हत्या कर दी. घटना बुधवार को अपराह्न लगभग चार बजे की बतायी जाती है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मोहन पूर्व में काम करने पंजाब गया था. वहां काम के दौरान उसका एक हाथ कट गया था. इसके बाद वह गांव में लोगों के बैल-बकरी चरा कर अपना गुजर बसर करता था. घटना के वक्त भी वह बैल चरा कर लौटा था. हत्या के आरोपी युवक देवनंद से उसकी दोस्ती थी. बताया जाता है कि घटना के पूर्व दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गयी थी. इसके बाद गुस्साये देवनंद ने धारदार हथियार से मोहन के गले पर वार कर दिया, जिससे मोहन का गला कट गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.हत्या के बाद जंगल भाग गया :
घटना को अंजाम देने के बाद देवनंद ने अपने घरवालों को घटना की जानकारी दी तथा जंगल की ओर भाग गया. मृतक मोहन के परिजनों ने बताया कि हत्या करने के बाद देवनंद गांव में कहने लगा कि उसने हत्या कर दी है. इसके बाद वह घर गया और भाग गया.पुलिस घटनास्थल पहुंची :
सूचना पाकर थाना प्रभारी मुकेश हेम्ब्रम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा मामले की छानबीन की. जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. शव को तोरपा थाना लाया गया. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. प्रमुख रोहित सुरीन, उप प्रमुख संतोष कर, मुखिया अनास्तासिया आईंद आदि भी घटनास्थल पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है