खूंटी. ओएनजीसी बोकारो के सहयोग से किसान विकास मंच के द्वारा शनिवार को चिकोर के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के 204 विद्यार्थियों के बीच स्वास्थ्य किट और पोषण सामग्री का वितरण किया गया. इस अवसर पर 62 किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता हेतु 12 सेनेटरी पैड सहित अन्य पोषक तत्व प्रदान किया गया. वहीं 148 विद्यार्थियों को शैक्षणिक किट दी गयी. छात्राओं को माहवारी स्वच्छता और प्रबंधन पर जागरूक किया गया. मौके पर ओएनजीसी के मानव संसाधन प्रमुख दयानंद कालुंडिया, संजय गोप, नरेष ठाकुर, उमा कुमारी, मंजू देवी, शेषावती लकड़ा, डॉली कुमारी, शषि कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है