प्रतिनिधि, तोरपा.
तोरपा महिला कृषि बागवानी स्वावलंबी सहकारी समिति (एफपीओ) के द्वारा बुधवार को प्रखंड के 150 किसानों के बीच अनुदानित बीज का वितरण किया गया. 88 किसानों के बीच शत-प्रतिशत अनुदान पर धान, मडुवा, अरहर व मूंगफली के बीज दिये गये. जबकि 62 किसानों के बीच 50 प्रतिशत अनुदान पर ललाट व हाइब्रिड धान के बीज बांटे गये. कृषि विभाग,आत्मा खूंटी ने राष्ट्रीय खाद एवं सुरक्षा मिशन योजना के तहत मूंगफली, धान, मड़ुवा व अरहर के बीज तथा फसल विस्तार योजना के तहत शत -प्रतिशत अनुदान पर मक्का के बीज का वितरण किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ नवीन चंद्र झा, जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, प्रमुख रोहित सुरीन, उपप्रमुख संतोष कर, प्रखंड 20 सूत्री समिति अध्यक्ष अमृत हेमरोम, मुखिया शिशिर तोपनो ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर तथा फीता काटकर किया. बीडीओ ने कहा कि किसान अनुदान पर मिले बीज को सही तरीके खेतों में लगायें. किसान खेती में कृषि के आधुनिक तरीकों का प्रयोग करें, ताकि अधिक उपज मिल सके. उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी किसानों को दी. जिप सदस्य ने कहा कि किसानों को बीज मिलने से कृषि उत्पादन में फायदा होगा. इफको के चंदन ने नैनो यूरिया व डीएपी के प्रयोग की जानकारी किसानों को दी. उन्होंने खेतों में बीज लगाने के पूर्व बीज उपचार की विधि भी बतायी. प्रमुख रोहित सुरीन ने कहा कि किसान बीज का सही तरीके से प्रयोग करें तथा उत्पादन को बढ़ायें. मौके पर एफपीओ की अध्यक्ष एतवारी देवी, रंजन जैकशन प्रजापति, प्रदान के अभिषेक, रवि रंजन आदि उपस्थित थे.किसान आधुनिक तकनीक को अपनायें : बीडीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है