तोरपा. महिला विकास केंद्र तोरपा द्वारा आत्मा खूंटी के सहयोग से तोरपा व रनिया के विभिन्न गांव के कुल 354 किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया. किसानों के बीच धान, उड़द, अरहर, मक्का, रागी, मूंगफली आदि के बीज बांटे गये. वितरण कार्यक्रम 25 जून से 17 जुलाई तक चला. वितरण कार्यक्रम में आत्मा खूंटी के उनिदेशक अमरेश कुमार, बीडीओ नवीन चंद्र झा,बीटीएम अंजना सुरीन, सुधा कुमारी, प्रखंड के प्रमुख, उपप्रमुख, मुखिया व महिला विकास केंद्र की निदेशक सिस्टर मरियलेना व कार्यकर्ता शामिल थे.
छात्र मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनने पर दी बधाई
खूंटी. झामुमो के वर्ग संगठन छात्र मोर्चा खूंटी जिला के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर कमलेश महतो को कई लोगों ने बधाई दी है. जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो जिला कमेटी के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया है. वहीं कमलेश महतो को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा, खूंटी ज़िला अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद, केंद्रीय समिति, जिला समिति, प्रखंड समिति के पदाधिकारियों ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है