खूंटी. जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित खूंटी जिला फुटबॉल लीग का 22 जुलाई को स्थानीय बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में समापन किया जायेगा. प्रतियोगिता का फाइनल मैच एमएससी खूंटी बनाम बंगाली दादा के बीच खेला जायेगा.
टी मुचिराय मुंडा स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता 14 अगस्त से
जिला फुटबॉल संघ के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में टी मुचिराय मुंडा स्मारक दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 14 अगस्त से किया जायेगा. प्रतियोगिता स्थानीय बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में खेला जायेगा. जिसमें बालक और बालिका वर्ग की आठ-आठ टीमें हिस्सा लेंगी. यह जानकारी संघ के कोषाध्यक्ष सुनील नायक ने दी.
नगर भवन में जन्माष्टमी 16 को
खूंटी. अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन द्वारा अनुमोदित श्रीश्री हरे कृष्ण नामहट खूंटी के तत्वावधान में रविवार को एक दिवसीय सत्संग सह बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 16 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार नगर भवन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा सहित जिले के अधिकारियों को आमंत्रित किया जायेगा. कार्यक्रम में गुजरात से राम गिरधारी प्रभु जी के द्वारा भागवत कथा, मंगल आरती सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. बैठक में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जिम्मेवारियां भी सौंपी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है