प्रतिनिधि, खूंटी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन और आइडेंटिफिकेशन को लेकर बैठक हुई. उपायुक्त ने सभी बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया. कहा कि यदि किसी मतदान केंद्र में न्यूनतम सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो वहां आवश्यकतानुसार सुविधाएं सुनिश्चित करें. जिन क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की दूरी अधिक है, वहां अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित करें. मतदान केंद्र तक पहुंचने वाले पथ की मरम्मत करायें. उन्होंने मतदाता सूची का सूक्ष्मता से जांच करने को कहा. मौके पर एसपी परमेश्वर मुंडा, एसडीओ दीपेश कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.कस्तूरबा में नामांकन को लेकर बैठक :
समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं के नामांकन को लेकर उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में जिला अनुमोदन समिति की बैठक हुई. जिसमें समिति ने नामांकन के लिए प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की. उपायुक्त ने योग्य छात्राओं के नामांकन के लिए आवेदनों को अनुमोदित किया. उपायुक्त ने कहा कि विद्यालयों में कोई भी सीट खाली नहीं रहे. सभी योग्य बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करें. बैठक में विद्यालय परिसर की चहारदीवारी की मरम्मत की आवश्यकता पर भी चर्चा की गयी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन और आइडेंटिफिकेशन को लेकर बैठकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है