23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपना कार्य स्वयं करें महिला प्रतिनिधि : उपायुक्त

सशक्त पंचायत नेत्री अभियान कार्यक्रम का आयोजन

खूंटी. महिला प्रतिनिधियों को सशक्त करना सामाजिक प्रगति का आधार है. प्रशिक्षणों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में महिलाओं की भागीदारी व नेतृत्व और अधिक प्रभावी बनेगा. अपनी शक्ति, अपने क्षेत्राधिकार को समझें, लोगों ने आपको यह अधिकार दिया है कि आप उनके क्षेत्र के विकास एवं उनकी समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें. पंचायत स्तर की समस्याओं को पंचायत स्तर से ही समाधान करने का प्रयास करें. ये बातें उपायुक्त आर रॉनिटा ने शनिवार को डीपीआरसी भवन में आयोजित सशक्त पंचायत नेत्री अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि महिला जन प्रतिनिधि अपना कार्य स्वयं करें, किसी और पर निर्भर न रहे. स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी समस्याओं को महिलाएं और अच्छी तरह से समझ सकती है. इसलिए आप अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य समस्याओं को समझें और उनका निराकरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें. यदि आपके स्तर से समस्या का समाधान संभव नहीं है, तो जिला स्तर पर उन समस्याओं को रखें. उपायुक्त ने कई उदाहरण देकर भी महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर कई प्रेरणादायक बातें कहीं. कहा कि खूंटी जिला को आगे बढ़ाने में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम में उपायुक्त ने मुखिया और वार्ड सदस्यों के साथ फलदार वृक्ष लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. इससे पहले पंचायतीराज विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उपायुक्त आर रॉनिटा ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. मौके पर उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

सशक्त पंचायत नेत्री अभियान कार्यक्रम का आयोजनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel