26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डोंबारी-भुरसुडीह के बीच मसड़ाडीह घाट पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल

शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद और विधायक का ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों से भव्य स्वागत किया.

सांसद और विधायक ने किया पुल निर्माण का शिलान्यास

पुल बनने से अड़की, तमाड़ और कुचाई प्रखंड के लोगों को मिलेगी सुविधा

डोरया साप्ताहिक बाजार तक पहुंचना हो जायेगा आसान

खूंटी, प्रतिनिधि

अड़की प्रखंड के डोंबारी और भुरसुडीह के बीच मसड़ाडीह घाट, राबो छोट नदी पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के अंतर्गत उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जायेगा. सोमवार को सांसद कालीचरण मुंडा और तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने संयुक्त रूप से इस पुल का शिलान्यास किया. इस अवसर पर सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं की पहुंच प्रत्येक ग्रामीण तक सुनिश्चित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. जहां अब तक सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंची हैं, वहां योजनाओं के माध्यम से यह सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वह अपने गांव की आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाओं की सूची तैयार कर प्रशासन को सौंपे ताकि त्वरित समाधान संभव हो सके.

संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य का निर्देश

सांसद ने पुल निर्माण कार्य में संलग्न संवेदक को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ और स्वीकृत प्राक्कलन के अनुरूप किया जाये. किसी प्रकार की अनियमितता की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी. सांसद ने अड़की के बीडीओ गणेश महतो को ग्रामीणों की समस्याएं दस दिनों के भीतर समाधान करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाये. विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि यह पुल क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से लंबित मांग रही है. पुल के बन जाने से अड़की, तमाड़ और कुचाई प्रखंड के सैकड़ों ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी. डोरया साप्ताहिक बाजार तक पहुंचना अब सुगम हो जायेगा. शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद और विधायक का ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों से भव्य स्वागत किया. मौके पर खूंटी सांसद प्रतिनिधि नइमुद्दीन खान, अड़की सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मुंडा, तमाड़ प्रतिनिधि अशोक महतो, विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल, चंद्रशाय शोले, भोलानाथ लाल, बसंत सेट, जावरा पहान, सीता नाग, प्रधान सिंह मुंडा समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel