प्रतिनिधि, खूंटी.
जिला भाजपा कार्यालय में रविवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता की अध्यक्षता में मनायी गयी. भाजपा के सभी पदधारी और कार्यकर्ताओं ने डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत फलदार पौधों का पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जब देश आजाद हुआ तो अंतरिम सरकार में उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री के रूप में शामिल हुए. लेकिन नेहरू और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लियाकत अली के बीच हुए समझौते के पश्चात उन्होंने मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया. वे देश में राष्ट्रवाद का विचार चाहते थे. इसलिए उन्होंने राष्ट्रीय जनसंघ की स्थापना की. विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जटाशंकर पांडेय ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म एक संपन्न परिवार में जन्म हुआ था. उन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी. मंच संचालन जिला महामंत्री संजय साहू और धन्यवाद ज्ञापन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मदन मोहन गोप ने किया. मौके पर कैलाश राम, प्रियांक भगत, महावीर राम, कलिंदर राम, रोहित साहू, राजेश महतो, रूकमिला सारू, विनोद जायसवाल, राजू साहू, राजेश नाग, शशांक राज, सनिका मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है