खूंटी.
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत लाभुकों को एक साथ तीन महीने का राशन दिया जायेगा. जिसमें जून से लेकर अगस्त तक का राशन होगा. इसकी अग्रिम तैयारी को लेकर सोमवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी भीम उरांव ने मुरहू गोदाम का निरीक्षण किया. उन्होंने गोदाम के सहायक गोदाम प्रबंधक और बीएसओ को 31 मई तक जून और जुलाई का खाद्यान्न सभी विक्रेताओं तक पहुंचाने का निर्देश दिया. वहीं दस जून तक अगस्त महीने का भी राशन विक्रेताओं को उपलब्ध करें. उन्होंने धान अधिप्राप्ति योजना के तहत लक्ष्य की तुलना में कम अधिप्राप्ति करने वाले कर्रा लैंपस और मुरहू लैंपस का जांच की. जिसमें उन्होंने बीडीओ सह बीएसओ कर्रा और मुरहू को स्पष्टीकरण देने को कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है