22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में धूमधाम से मनाया गया ईस्टर पर्व

जिले में रविवार को ईस्टर पर्व मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न चर्च में प्रार्थना का आयोजन किया गया. संत मिखाइल महागिरजाघर में शनिवार की रात पास्का जागरण का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, खूंटी

जिले में रविवार को ईस्टर पर्व मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न चर्च में प्रार्थना का आयोजन किया गया. संत मिखाइल महागिरजाघर में शनिवार की रात पास्का जागरण का आयोजन किया गया. वहीं, रविवार की सुबह बिशप विनय कंडुलना के नेतृत्व में पास्का मिस्सा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उन्होंने पास्का पर्व की विशेषता और प्रभु यीशु के जी उठने के संबंध में विस्तार से बताया. कहा कि पास्का प्रभु यीशु के पुनर्जीवित होने और पुनरुत्थान का पर्व है. मौके पर फादर बिशु बेंजामिन आइंद, फादर अमृत लकड़ा, फादर विजय, फादर सुरीन समद, फादर लेयो, फाद इमानुलए बारला, फादर बेनेडिक्ट बारला, फादर स्वर्ण तिग्गा, फादर विमल मिंज, फादर सुमन टोप्पो, फादर फ्रांसिस जेवियर बोदरा सहित अन्य उपस्थित रहे.

जीइएल चर्च में मना पुनरुत्थान पर्व

जीइएल चर्च कदमा परिसर में रविवार को पुनरुत्थान पर्व मनाया गया. इस अवसर पर सुबह सभी विश्वासियों ने अपने पूर्वजों को याद किया. विश्वासियों ने अपने परिजनों के कब्र में जाकर प्रार्थना की. वहीं, यीशु के जीव उठने की घटना को याद किया. जीइएल चर्च कदमा में उपदेशक पादरी जिरेन सांगा के नेतृत्व में प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर उपाध्यक्ष ओबेद सोरेंग, सचिव निरल भेंगरा, विलसन बोदरा, सुभाष सुरीन, सुशांत तिड़ू, उम्बुलन बरजो, जुबली तोपनो सहित अन्य उपस्थित थे.

संत पॉल उपासनालाय में ईस्टर की हुई आराधना

शहर के मार्टिन बंगला स्थित सीएनआई चर्च संत पॉल उपासनालय में रविवार को ईस्टर की आराधना पादरी पतरस हुन्नी पूर्ति के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर पादरी आंद्रियस टूटी ने कहा कि यीशु मसीह का पुनरुत्थान हमें बताता है कि हम परमेश्वर के आज्ञाओं का पालन करते हुए मसीही जीवन जीते हैं तो हमें ईश्वरीय आशीष मिलता है. ईस्टर को लेकर मसीही विश्वासियों ने अपने प्रियजनों के कब्र को फूलों से सजाया और मोमबत्ती जलाकर उन्हें याद किया. उपासनालय में प्रार्थना के दौरान देश में एकता और शांति, अच्छे मौसम, बीमारी, बेरोजगारी और किसानों के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर पादरी जेम्स कंडुलना, प्रचारक अब्राहम तेरोम, अमर पूर्ति, दाऊद सुरीन, हाबिल नाग, मार्टिन नाग, अलेसी डहंगा, ईला तोपनो, सुमित भुइंया, प्रसन्न कुमार देमता सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel