खूंटी.
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रसिकेस कुमार के निर्देश पर जिले के सभी बाल गृह के बच्चों का शुक्रवार को एक्सपोजर विजिट कराया गया. बच्चों को खूंटी की वाटर पार्क ले जाया गया. जहां बच्चों ने विभिन्न प्रकार के वाटर स्पोर्ट्स का मजा लिया. इस दौरान बच्चों ने एक-दूसरे से संवाद कर आपसी समझ और सहभागिता को बढ़ाया. इसके बाद उन्हें समाहरणालय का भ्रमण किया. जिसमें बच्चों को विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया. बच्चों ने विशेष रूप से बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, समाज कल्याण विभाग और सामाजिक सुरक्षा कोषांग का दौरा किया. प्रभारी पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने बच्चे को समय-समय पर इसी तरह से शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है