24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में हर्षोल्लास के साथ ईद मनी

मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार ईद सोमवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मस्जिद और ईदगाहों में शांतिपूर्वक ईद की नमाज अदा की गयी.

प्रतिनिधि, खूंटी मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार ईद सोमवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मस्जिद और ईदगाहों में शांतिपूर्वक ईद की नमाज अदा की गयी. अलग-अलग मस्जिदों में अलग-अलग समय पर नमाज पढ़ी गयी. इसमें पूरे समाज और देश की उन्नति और खुशहाली की कामना की गयी. नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दिया. सभी ने एक-दूसरे को गले लगाया और रमजान मुकम्मल होने व ईद की शुभकामनाएं दी. ईद की नमाज पढ़ने के बाद सभी ने अपने पूर्वजों को याद किया. वहीं घरों में भी एक-दूसरे को ईद की बधाई दी. घर में ईद को लेकर लजीज पकवान बनाये गये थे. सभी मिलकर सेवइयां और अन्य पकवान का आनंद लिया. ज्यादातर लोग घरों में रहकर ईद की खुशियां मनायी. वहीं कई लोग बाहर कहीं घूमकर भी ईद को उत्साह के साथ मनायी. ईद को लेकर शहर के आजाद रोड की विशेष सजावट की गयी थी. पूरी रात आजाद रोड सहित अन्य मोहल्ले जगमगाते रहे. ईद के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद रही. रनिया में हर्षोल्लास के साथ मनी ईद रनिया प्रखंड क्षेत्र के सोदे में ईद सोमवार को हर्षोल्लास के साथ ईद का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के नौजवान, बच्चे और बुजुर्गों ने ईदगाह में नमाज अदा की. अंजुमन इस्लामिया सोदे के सदर मौलाना मोहम्मद सरफुद्दीन ने सभी को नमाज पढ़ायी. सभी लोगों ने नमाज अदा कर देश में अमन सुकून शांति का दुआ अल्लाह से मांगी. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. सोदे में पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. मौके पर अंजुमन इस्लामिया सोदे के मोहम्मद नासिर, मोहम्मद सरफराज, जिब्राइल मोहम्मद आदिल, मोहम्मद अंजुम, मोहम्मद शमसुद्दीन, मोहम्मद मुजाहिर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel