खूंटी.
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच खूंटी नगर शाखा का वार्षिक चुनाव गुरुवार को स्थानीय राजस्थान भवन में पूर्व अध्यक्ष उदय लाल भाला की उपस्थिति में हुआ. जिसमें सत्र 2025-2026 के लिए अंकित जैन को नये शाखा अध्यक्ष चुना गया. वहीं सचिव मुकुल पिपुरिया, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष शालिनी जैन, रोशन जगनानी, आशीष अग्रवाल और राजेश मिश्र को चुना गया. संयोजक के रूप में गौरव जैन, संदीप पीपुरिया, हिमांशु अग्रवाल, आशीष जैन, विशाल जैन, नेहा सरावगी, शिवांगी पीपुरिया, सिमरन जैन, आशीष पीपुरिया, निक्की जैन, शिल्पी अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, प्रियंका जैन, रिंकू जैन, काजल जगनानी, श्वेता भाला, सीखा पीपुरिया, पूजा जैन, प्रिंस अग्रवाल, अनुराग प्रतीक आदि का चयन किया गया. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अखिल सरावगी को विदाई दी गयी. कार्यक्रम में मंच के सभी वरीय सदस्य, नारी शक्ति सदस्य व युवा सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है