22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण भोजन देना सुनिश्चित करें : डीडीसी

उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत जिला स्तरीय स्टीयरिंग एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई.

प्रतिनिधि, खूंटी. समाहरणालय डीआरडीए कार्यालय में गुरुवार को उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत जिला स्तरीय स्टीयरिंग एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमें डीडीसी ने योजनाओं की प्रगति, विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, छात्रों के पोषण की स्थिति सहित की समीक्षा की. डीडीसी ने अधिकारियों को विद्यालयों में पोषणयुक्त और गुणवत्तापूर्ण भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसके साथ ही, योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग और उनके सुचारू क्रियान्वयन के लिए समुचित रणनीति अपनाने पर विशेष बल दिया गया. साथ ही कहा कि विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें. वहीं डीएमएफटी, सीएसआर व अन्य मदों से विद्यालयों में थाली, गिलास आदि क्रय करने की प्रक्रिया गति देने का निर्देश दिया. वहीं रसोइया-सहायिकाओं को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना से लाभान्वित करने, उन्हें आयुष्मान भारत एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित करने का भी निर्देश दिया. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में आयोजित सामाजिक अंकेक्षण की रिपोर्ट पर भी चर्चा की गयी. मौके पर डीसीएलआर, सिविल सर्जन, डीइओ, डीएसइ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

जिलास्तरीय स्टीयरिंग एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel