खूंटी.
समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में बुधवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन, जल शक्ति अभियान तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने एक-एक कर योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जिले में प्राथमिकता के आधार पर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें. किसी क्षेत्र में चापाकल या जलाशय खराब पड़े हैं तो उन्हें शीघ्र मरम्मत कर चालू करें. किसी भी स्थिति में आम लोगों को पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए. बैठक में उपायुक्त ने प्लास्टिक सेग्रेगेशन सेंटर के संचालन की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को सेग्रेगेशन सेंटर को सक्रिय रूप से संचालित करने तथा प्लास्टिक अपशिष्ट के समुचित प्रबंधन के निर्देश दिये.डीसी ने की जल जीवन मिशन की योजनाओं की समीक्षाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है