प्रतिनिधि, खूंटी. मारंगहादा सीएचसी परिसर में सोमवार को बीडीओ ज्योति कुमारी की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. जिसमें बीडीओ ने मारंगहादा सीएचसी में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. मारंगहादा सीएचसी के लिए 108 एंबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग रखी गयी. वहीं बीडीओ ने पानी की सुविधा के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को बोरिंग करने का निर्देश दिया. उन्होंने शॉकपिट बनाने के लिए भी कहा. विद्युत विभाग को अस्पताल में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर की उपलब्धता, गार्डवाल बनाने, गार्ड रखने का भी निर्णय लिया गया. बीडीओ ने कहा कि मारंगहादा अस्पताल को और बेहतर बनायें. इस क्रम में बीडीओ ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया. जिसमें उन्होंने अस्पताल में उपस्थिति पंजी सहित अन्य दस्तावेज की जांच की. मरीजों से मुलाकात कर उन्हें मिलनेवाली सुविधाओं का जानकारी ली. अस्पताल के अन्य समस्याओं को भी देखा. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार आलोक बिहारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी, मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
रोगी कल्याण समिति की बैठकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है