खूंटी. बिरसा कॉलेज खूंटी की प्रभारी प्राचार्या जी किड़ो के सेवानिवृत्त होने पर कॉलेज के बहुद्देश्यीय भवन में एक समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. समारोह में कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी और विद्यार्थियों ने उन्हें विदाई देते हुये मोमेंटो और मान-पत्र प्रदान किया. वक्ताओं ने कहा कि प्रभारी प्राचार्य जी किड़ो के कार्यकाल में कॉलेज नयी बुलंदियों पर पहुंचा. उनके नेतृत्व में पहली बार बिरसा कॉलेज को नैक ग्रेड प्राप्त हुआ. विद्यार्थियों की संख्या में प्रति वर्ष बढ़ोत्तरी को देखते हुए कॉलेज में आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था और विज्ञान लैब के आधुनिकीकरण में प्रभारी प्राचार्या ने महत्वपूर्ण कार्य किये. खेल के क्षेत्र में बिरसा कॉलेज के छात्रों ने नये-नये कीर्तिमान स्थापित किये.संचालन प्रभारी प्राचार्य राजकुमार गुप्ता ने किया. समारोह में हिंदी विभाग के छात्र छात्राओं ने नृत्य गायन की प्रस्तुति दी. इसमें मशहूर नागपुरी कलाकार यशोदा देवी, दीनबंधु ठाकुर, महावीर लोहरा और केशो देवी शामिल हुए. कार्यक्रम में डॉ पुष्पा सुरीन, जया भारती कुजूर, पूनम टीयू, अनंत राम, तारीफ लुगुन, किरण रुबी, शिल्पी कंडुलना, सुशीला कुजूर, कॉर्नेलियस मिंज, सावित्री कुमारी, इंदिरा कोनगाड़ी, वासुदेव हस्सा, काली मुंडू, सुधांशु शर्मा, प्रियंका कुमारी, रेशमा टोपनो, अंजुलता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है