रनिया. रनिया थाना क्षेत्र के बनई मुंडा टोली गांव में सोमवार को खेती की जुताई के दौरान खेत में गिर कर किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के सुंदर कंडुलना (33) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह अपने खेत में धान रोपने के लिए हल चला रहा था. इसी क्रम में वह अचानक मुंह के बल पर खेत में गिर गया. काफी देर वैसा ही पड़ा रहने के कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया और बनई मुखिया बरदानी कंडुलना घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में रनिया थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है