खूंटी.
खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने खेतों में काम कर रहे किसानों से मुलाकात की. उनसे बातचीत कर खेतीबारी की स्थिति की जानकारी ली. किसानों ने कहा कि जिले में इस वर्ष बहुत अच्छी बारिश हुई है. जिससे जिले के किसान काफी उत्साहित हैं. उन्हें अच्छी उपज होने की उम्मीद भी है. धान रोपनी शुरू हो गयी है. इस क्रम में विधायक राम सूर्या मुंडा भी किसानों के साथ खेत में उतर गये. उन्होंने बीड़ा उखाड़ा और किसानों का सहयोग किया. विधायक ने कहा कि वे भी किसान हैं. किसानों को हरसंभव सहायता करने के लिए वे तत्पर हैं. उन्होंने किसानों से कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. वहीं कहा कि किसान आधुनिक और वैज्ञानिक पद्धति से कृषि कार्य करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है