प्रतिनिधि, खूंटी.
झारखंड उलगुलान संघ के केंद्रीय समिति की बैठक मंगलवार को मुरहू के डुडरी पंचायत भवन परिसर में संयोजक अलेस्टेयर बोदरा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें कहा कि राज्य सरकार द्वारा पेसा कानून को लागू करने की पहल की गयी है. सरकार के गठबंधन दल ने भी सकारात्मक सहयोग करने पर हामी भरी है. इसे देखते हुए फिलहाल संघ का आहूत आमरण अनशन कार्यक्रम को स्थगित किया जाता है. समावेशी पंचायत राज अधिनियम और नियमावली निर्माण, पांचवीं अनुसूची के संवैधानिक प्रावधानों का अक्षरशः अनुपालन, झारखंड भूमि अधिग्रहण संशोधन अधिनियम-2017 को निरस्त करने, भावी जनसंख्या मानक के आधार पर नगर निकाय क्षेत्र के विस्तार पर रोक, भूमि बैंक और भूमि पूल नीति रद्द करने, ऑनलाइन भू-दस्तावेजों की त्रुटियों में सुधार एवं स्थानीय और नियोजन नीति निर्माण सहित आदिवासियों के हित से संबंधित अन्य विषयों को लेकर दिनांक नौ जून को भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के दिन डोंबारी बुरू में उपवास कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. कहा कि उक्त कार्यक्रम में विभिन्न जिले के झारखंड आंदोलनकारी सहित अन्य लोग शामिल होंगे. मौके पर मसीहदास गुड़िया, जोन जुरसेन गुड़िया, सुबोध पूर्ति, फूलचंद टूटी, रोतोन सिंह मुंडा, बेनेदिक्त नवरंगी, पौलुस हेमरोम, सुलेमान सोय व प्रेम मानकी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है