रनिया. बनई मुंडा टोली गांव में रविवार को सुबह वज्रपात की चपेट में आने से घर के अंदर बैठे बाप-बेटी घायल हो गये. घायलों का पहचान समीम कंडुलना और उसकी लगभग चार वर्षीय की बेटी के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को सुबह तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ. जिसमें समीम के घर के अंदर लगा विद्युत का बोर्ड भी जल गया. वहीं बोर्ड के नजदीक बैठे बाप-बेटी घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों की देखरेख में उपचार चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है