खूंटी. शहर के केएस गंगा अस्पताल में मंगलवार को अग्निशमन विभाग द्वारा आगजनी के दौरान बचाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान विभाग के रामाशीष यादव ने अस्पताल के कर्मियों को आग लग जाने की स्थिति में बचाव और राहत कार्य करने के तरीके बताये. उन्होंने आग बुझाने और अस्पताल भवन के कर्मी और अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की जानकारी दी. उन्होंने आग लगने से बचाव के उपाय करने और अग्निशमन यंत्र का उपयोग करने के तरीकों के बारे में बताया. इस दौरान अस्पताल के निदेशक डॉ अंजीव नयन, डॉ पिंकी, नर्स अनुपम, दशमी, रीना, सोनिया, अंशु, एलिजा, कृतिका, आशा, रीता, नमिता, रेखा, दिव्या, रेशमी, आलोक, अमित, साहिल सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है