26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रनिया में स्टेडियम निर्माण का शिलान्यास

विधायक सुदीप गुड़िया ने रनिया ब्लॉक चौक स्थित ब्लॉक मैदान में गुरुवार को स्टेडियम निर्माण का शिलान्यास किया.

प्रतिनिधि, रनिया. विधायक सुदीप गुड़िया ने रनिया ब्लॉक चौक स्थित ब्लॉक मैदान में गुरुवार को स्टेडियम निर्माण का शिलान्यास किया. स्टेडियम का निर्माण 83 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा. शिलान्यास के अवसर पर पाहन ने सिंगबोंगा की पूजा-अर्चना की. विधायक सुदीप गुड़िया ने नारियल फोड़ कर स्टेडियम का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि स्टेडियम बनने से गुमला, सिमडेगा जैसे जिलों की तरह रनिया प्रखंड के खेल प्रेमियों को उनके खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होगा. आनेवाले दिनों में रनिया प्रखंड से भी खेल जगत में खिलाड़ी देश और राज्य का नाम रोशन करेंगे. आदिवासी बहुल रनिया प्रखंड में कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जिन्हें चिह्नित करने की वर्तमान में आवश्यकता है. स्टेडियम के माध्यम से इनको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा. प्रमुख नेली डहंगा ने कहा कि रनिया क्षेत्र में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं. लेकिन उचित प्लेटफाॅर्म नहीं होने के कारण अपने खेल प्रतिभा को वे प्रदर्शित नहीं कर पाते हैं. जिप सदस्य वीरेन कंडुलना ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए खेलकूद भी अति आवश्यक है. स्टेडियम बनने से उन्हें खेलने का मौका मिलेगा. मौके पर बीडीओ प्रशांत डांग, देवनाथ मगहिया, मुखिया धनेश्वर नाग, कलिंदर साहू, गैब्रियल कंडुलना सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel