प्रतिनिधि, तोरपा मुरहू विद्युत सब स्टेशन में तकनीकी खराबी की मरम्मत के लिए निकले चार निजी लाइनमैन को तोरपा थाना क्षेत्र के सोनपुरगढ़ गांव के ग्रामीणों ने बिजली चोरी का संदेह करते हुए पकड़ लिया. ग्रामीणों के हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाइनमैन को थाने पहुंचा दिया. थाने में उनकी पहचान होने पर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. जानकारी के अनुसार रविवार को शाम लगभग चार बजे तेज आंधी-पानी की वजह से 33 केवी की बिजली लाइन में तकनीकी खराबी आ गयी, जिससे मुरहू क्षेत्र में बिजली गुल हो गयी. इस खराबी को ठीक करने के लिए मुरहू विद्युत सब स्टेशन के चार लाइनमैन रात में मरम्मत कार्य के लिए निकले. सोनपुरगढ़ के पास जब वह लाइन की जांच कर रहे थे और पोल पर चढ़कर मरम्मत कर रहे थे, तब ग्रामीणों ने उन्हें बिजली चोर समझ लिया. ग्रामीणों के संदेह के कारण आसपास के कई लोग एकत्रित हो गये और उन्होंने लाइनमैन को पकड़कर तोरपा पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हें थाने ले जाया. मध्यरात्रि के करीब पुलिस ने पहचान के बाद सभी लाइनमैन को रिहा कर दिया. लाइनमैन ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने मरम्मत के दौरान उपयोग हो रहे तीन महंगे प्लास, दो हैंड ग्लव्स और तीन जोड़ी सीढ़ियां जब्त कर ली हैं, जिससे अब उनके पास आवश्यक औजार नहीं हैं. इस घटना के कारण मुरहू क्षेत्र में रविवार शाम चार बजे से लेकर पूरी रात बिजली गुल रही, हालांकि सोमवार को बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. मुरहू विद्युत सब स्टेशन के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर और तोरपा थाना प्रभारी मुकेश हेम्ब्रम ने बताया कि यह पूरी घटना एक गलतफहमी का नतीजा है. उन्होंने कहा कि इससे यह साबित होता है कि क्षेत्र के लोग बिजली चोरी के प्रति जागरूक हैं. वहीं, घटना के बाद सभी लाइनमैन भयभीत हैं और उन्होंने कहा है कि अब वह रात के समय बिजली की मरम्मत के लिए निकलने में असमर्थता जताते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है